राजस्थान- एक सामान्य परिचय

  राजस्थान एक सामान्य  परिचय( a General introduction of Rajasthan)



                           






राजस्थान राज्य भारत के उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित है। राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है जो देश के कुल भूभाग के 10.41% में विस्तृत हैं अर्थात राजस्थान राज्य देश का सबसे बड़ा राज्य हैं। राज्य को यह दर्जा 1 नवंबर सन 2000 को  मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के कारण मिला है।
राजस्थान राज्य की 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 6,85,48,437 है ।राज्य का भारत में जनसंख्या की दृष्टि से सातवां स्थान है तथा राजस्थान में भारत की कुल जनसंख्या की 5.66 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती हैं।

स्थिति--- राजस्थान राज्य के अक्षांशीय व देशांतरीय स्थिति 23 डिग्री 3 मिनट उत्तरी अक्षांश से 30 डिग्री 12 मिनट उत्तरी अक्षांश तथा  69 डिग्री 30 मिनट पूर्वी देशांतर से 78 डिग्री 17 मिनट पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है

विस्तार राजस्थान राज्य का विस्तार उत्तर से दक्षिण जो उत्तर में श्री गंगानगर जिले से गंगानगर तहसील के कोना गांव से प्रारंभ होकर दक्षिण में बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ तहसील के बोर कुंडा गांव तक फैला हुआ है जिसकी कुल लंबाई 826 किलोमीटर है


राजस्थान का पूर्व से पश्चिम विस्तार जो पूर्व में जिला धौलपुर तहसील राजाखेड़ा गांव शिलान से प्रारंभ होकर पश्चिम में जिला जैसलमेर तहसील सम गांव कटरा तक फैला हुआ है जिसकी चौड़ाई 869 किलोमीटर है


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रामीण जीवन