ग्रामीण जीवन
👈✋✋👯⚔️🕸️ भारतीय ग्रामीण जीवन शैली ग्रामीण जीवन शैली से परिचय ग्रामीण शब्द का अर्थ है कि गांव से जुड़ा हुआ अर्थात वह सभी जो एक साधारण गांव से संबंधित होता है वहां ग्रामीण कहलाता है भारत एक ऐसा देश है जिसमें सैकड़ों हजारों की संख्या में गांव हैं और हम लोग इस बात से अच्छी तरह से परिचित हैं कि अन्नदाता अर्थात किसान जो हमारे लिए अनाज उगाता है फसल उगाता है वह ग्रामीण परिवेश से ही संबंध रखता है अर्थात वह गांव में ही निवास करता हैं अगर किसान नहीं होता तो आज हम और आप अनाज कहां से लाते और अपना गुजारा कैसे करते हैं इसीलिए भारत को कृषि प्रधान देश भी कहा जाता है क्योंकि भारत में किसानों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले कहीं गुना अधिक हैं अतः हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि भारत जैसे महान देश का गौरव अन्नदाता अर्थात किसान को माना जा सकता है क्योंकि वही एक ऐसा इंसान होता है जो अपने राष्ट्र के लोगो के भरण पोषण के लिए कृषि कर अनाज उपजाता हैं भारतीय गांवों को देखते हुए और उन में निवास करने वाले किसानों के दैनिक दिनचर्या को देखते हुए हम यह ...