राजस्थान की प्रमुख जातियाँ एवं जनजातियाँ

  राजस्थान की प्रमुख हिंदू जातियाँ

👉राजपूत: यह जाति देशी रियासतों की शासक थी। प्रदेश की रियासतें राजपूतों की अलग-अलग खांपो (वंश) के अधीन थी।यह जाति अपने राज्य मान मर्यादा को बचाने हेतु केसरिया बाना और परिवार सहित शत्रु के साथ संघर्ष कर वीरगति को प्राप्त करने के लिए प्रसिद्ध थी।
👉 ब्राम्हण: यह जाति राजपूतों के बाद सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह जाति पूजा-पाठ आदि से  आजीविका कमाते हैं।यह जाति वैष्णव धर्म को मानने वाली हैं ,लेकिन इन में शैैव भी काफी हैं। इस जाति में तलाक विधवा विवाह आदि पूर्णतया वर्जित है।
👉 वैश्य

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रामीण जीवन