राजस्थान :जैव विविधता

Rajasthan gk

राजस्थान :वन, वन्य-जीव -जंतु एवं जैव विविधता


  • राजस्थान के कुल क्षेत्रफल के 9.59 प्रतिशत भाग में वन हैं राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर में से 32,828.35 किलोमीटर क्षेत्रफल में वनों का विस्तार हैं।

  • राजस्थान सरकार द्वारा 1949-50 में वन विभाग की स्थापना की गई थी
  • 1952 में राष्ट्रीय वन नीति घोषित हुई जिसके अनुसार देश में 33% भूभाग पर वनों का होना आवश्यक है 
  • 1953 में वन अधिनियम पारित कर राजस्थान  सरकार ने वन संरक्षण के कानून बनाए 
  • राजस्थान सरकार की पहली वन नीति 18 फरवरी 2010 को घोषित की गई
  •  1988 में नवीन संशोधित वन नीति का उद्देश्य वनों की सुरक्षा संरक्षण व विकास रखा गया 
  • राज्य में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्रफल लगभग 0.03 हेक्टेयर व्यक्ति हैं



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रामीण जीवन